जमुई. लक्ष्मीपुर प्रखंड के मटिया बाजार स्थित टोला में शनिवार को आयोजित डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. इसका निरीक्षण डीएम श्रीनवीन कुमार ने किया. मौके पर अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे. शिविर स्थल पर डीएम का स्वागत बीडीओ, सीओ, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी मो रजी इमाम ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, सामाजिक सुरक्षा, पीएचईडी, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाये गये थे. इन स्टॉलों पर विभागीय कर्मियों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गयी और पात्र लाभार्थियों का मौके पर ही निबंधन किया गया. डीएम ने लाभुकों के बीच राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड और कौशल विकास प्रमाणपत्रों का वितरण किया. उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. यह अभियान उसी दिशा में एक सशक्त प्रयास है. इसके तहत प्रशासन अब आम लोगों के दरवाजे तक पहुंच रहा है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी पात्र लाभार्थी को वंचित न रखा जाये और कार्यों में पूरी पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता बरती जाये. इस विशेष शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि सरकार वाकई उनके द्वार तक पहुंची है.
ककनचौर खेल मैदान का किया निरीक्षण
लक्ष्मीपुर. डीएम श्री नवीन ने शनिवार को अचानक प्रखंड अंतर्गत ककनचौर पंचायत के ककनचौर गांव में तैयार हुए खेल मैदान तथा बन रहे पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए. दरअसल डीएम प्रखंड अंतर्गत मटिया पंचायत के पंचायत भवन में आयोजित आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर में शरीक होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने विकास शिविर का उद्घाटन किया. इसी दौरान उन्होंने प्रखंड अंतर्गत ककनचौर पंचायत में बनकर तैयार हुए खेल मैदान का निरीक्षण किया. इस खेल मैदान का 16 जून को क्षेत्रीय विधायक दामोदर रावत उद्घाटन करेंगे. खेल मैदान के बाद डीएम ने पंचायत में बन रहे पंचायत सरकार भवन का भी निरीक्षण किया. मौके पर एडीएम रविकांत सिन्हा, डीपीआरओ बीरेंद्र कुमार, सीओ रविकांत, मनरेगा पीओ कौशलेंद्र कुमार के अलावे पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक, जदयू के स्थानीय नेता मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

