सिकंदरा. बीपीएससी 67वीं बैच के अधिकारी संतोष कुमार ने मंगलवार को सिकंदरा नगर पंचायत कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर योगदान दिया. संतोष कुमार इसके पूर्व पूर्णिया जिला के नगर पंचायत अमौर के कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित थे. नगर पंचायत सिकंदरा की कार्यपालक पदाधिकारी अनीशा कुमारी का स्थानांतरण नगर परिषद बलिया किया गया था. जिलाधिकारी द्वारा अनीशा कुमारी को विरमित किए जाने के बाद जमुई नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता को सिकंदरा का प्रभार सौंपा गया था. वहीं मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार ने डॉ प्रियंका गुप्ता से प्रभार ग्रहण किया. नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि नगर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आपसी समन्वय बना कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना एवं विकास कार्यों को गति देना हमारी प्राथमिकता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

