जमुई . शहर के बिहारी नया टोला मोहल्ले में शुक्रवार को बेहद जहरीले रसेल वाइपर सांप का रेस्क्यू किया गया. बताया जाता है कि न्यू टोला बिहारी मोहल्ला में एक खाली पड़ी जमीन पर यह सांप था. सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी. इसके बाद तुरंत वन विभाग को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. लोगों की भीड़ भाड़ और हंगामे के बाद डर से सांप बिल में चला गया था. इसके बाद वन विभाग की टीम के द्वारा पानी डालकर पहले सांप को बाहर निकाला गया, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया. बाद में वन विभाग के कर्मियों के द्वारा उक्त सांप को सुरक्षित जंगली इलाके में छोड़ दिया गया. गौरतलब है कि रसेल वाइपर को भारत के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है. यह सामान्यतः जंगलों में पाया जाता है. लेकिन आबादी के बीच इसकी मौजूदगी से लोगों में डर का माहौल बन गया. वन विभाग के कर्मी हरिबोल कुमार ने बताया कि सांप की लंबाई करीब पांच फीट थी और यह लगभग 10 साल पुराना था. यह पूरी तरह विषैला और बेहद खतरनाक होता है. उन्होंने बताया कि सावधानीपूर्वक प्लास्टिक के बोरे में बंद कर इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि यह सांप कभी अकेला नहीं रहता, हमेशा जोड़े में रहता है. ऐसे में पूरी संभावना है कि यहां एक और रसेल वाइपर हो सकता है. वनकर्मी ने कहा कि आसपास के इलाके में रहने वाले लोग, खासकर बच्चे इस से थोड़ा सतर्क रहें. पर्यावरणविद सह भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो अजय कुमार ने कहा कि रसेल वाइपर का रिहायशी इलाके में पाया जाना गंभीर चिंता का विषय है. यह लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कहीं ऐसा जीव नजर आये तो खुद न पकड़ें, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचना दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है