झाझा. होली पर्व को देखते हुए आरपीएफ व राजकीय रेल पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर रेल यात्रियों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान उपस्थित पदाधिकारी ने रेलवे यात्रियों को किसी अनजान रेलवे यात्रियों के बहकावे में आकर भोजन न करें. आरपीएफ सहायक कमांडेंट एचएन राम ने बताया कि स्टेशन पर आने जाने वाले ट्रेन व सफर करने वाले रेलवे यात्रियों के बीच जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं. उन्होंने आम रेलवे यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि अनजान सामान को न छुएं. ना ही अनजान सामान को उठाएं. मौके पर जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार , पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी, मुकेश कुमार के अलावा बड़ी संख्या में अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है