झाझा. थानाक्षेत्र के सर्किल नंबर एक के बैजला गांव से बुधवार सुबह झाझा बाजार आ रहे दो चचेरे भाई के साथ छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि नकटी मोड़ के समीप को 6-7 लोगों ने बाइक रुकवाकर दोनों भाई के साथ मारपीट करते हुए उसके पास से 25 हजार नकद व मोबाइल की छिनतई कर ली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया. घायलों में बैजला गांव निवासी प्रमोद यादव व उसका चचेरा भाई मुकेश यादव है. घायल प्रमोद ने बताया कि बाजार में बंधक के रूप में रखे जेवर को छुड़ाने के लिए मुकेश के साथ बाइक से आ रहा था. तभी नकटी मोड़ के समीप पहले से घात लगाये गांव के मनियार यादव समेत आधा दर्जन लोग बाइक को रोककर लोहे के रॉड, लाठी से हम दोनों पर हमला कर दिया. चाकू से हमला कर घायल कर दिया. उसके बाद मेरे भाई का मोबाइल व मेरे पॉकेट में रखे रुपये की छीन लिये. घायल ने बताया कि उनलोगों से पूर्व में जमीन का विवाद चल रहा है और उसी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मामले जानकारी मिली है. पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

