गिद्धौर. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सिलीगुड़ी में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय सेमिनार में जमुई जिला के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सेमिनार में शिक्षा के बदलते स्वरूप, तकनीकी और कौशल आधारित शिक्षण पद्धति पर चर्चा हुई. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के आइजी विकास वैभव, सांसद तारिक अनवर एवं फादर डोमिचैन उपस्थित थे. कार्यक्रम में गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के अमर सिंह, झाझा पब्लिक स्कूल के डॉ सुरेंद्र निराला एवं ब्राइट स्टार स्कूल के पुरुषोत्तम मंडल को उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है