सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र के पिरहिंडा गांव स्थित धनराज सिंह महाविद्यालय परिसर में बुधवार को वामपंथ के पुरोधा, प्रख्यात शिक्षाविद एवं पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद सिंह को उनकी तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गयी. राजेंद्र बाबू की स्मृति में पहले सिकंदरा-नवादा रोड स्थित भाकपा कार्यालय में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा हुई. पिरहिंडा गांव स्थित धनराज सिंह महाविद्यालय में भी संस्थापक सचिव राजेंद्र बाबू को श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने राजेंद्र बाबू को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें समाज का सच्चा नेता बताया. सभा को धनराज सिंह महाविद्यालय के सचिव एवं उनके ज्येष्ठ पुत्र संजय सिंह, कनिष्ठ पुत्र डॉ. हेमंत कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य निखिलेश सिंह, भाकपा नेता नवल किशोर सिंह, अखंड सिकंदरा विकास परिषद के अर्जुन यादव, महेश्वर पासवान, चंद्रदेव सिंह, डीआरएस कॉलेज के प्रो. रंजीत सिंह, सोपेंद्र यादव, डॉ. कुमार सचिदानंद, सेवानिवृत्त शिक्षक कार्तिक पांडे, हरदेव सिंह, बमशंकर सिंह, शिवेंद्र कुमार उर्फ डब्लू, विपिन बिहारी भारती, सुभाष पासवान, सिंधु पासवान, सुरेंद्र पंडित, कृष्ण कुमार चंद्रवंशी, अनिल दीक्षित, अंजुम बेग, खालिद बेग सहित अन्य कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है