लक्ष्मीपुर . ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ जमुई जिला इकाई के तत्वावधान में रविवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड के चिनवेरीया गांव में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं जमुई विधानसभा के प्रथम विधायक स्मरणीय दांगी दुर्गा मंडल जी की 114वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट का मौन रखकर और उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इस अवसर पर स्थानीय छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, भाषण एवं लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष दांगी अशोक कुमार ने की, जबकि मंच संचालन जिला महासचिव देवेन्द्र कुमार दांगी ने किया. समारोह में वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दुर्गा मंडल जी के योगदान पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान ही वे स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ गये थे और जमुई, भागलपुर, मुंगेर व पटना सहित कई जेलों में लगभग 1700 दिनों तक बंदी रहे. आजादी के बाद उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जमुई विधानसभा से पहला लोकतांत्रिक चुनाव लड़ा और राजपरिवार के कुमार कालिका प्रसाद को पराजित कर विधायक बने. इस अवसर पर जिला महासचिव देवेन्द्र कुमार दांगी ने जिला प्रशासन से मांग की कि जमुई मुख्यालय में दुर्गा मंडल जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाए तथा लक्ष्मीपुर प्रखंड में उनके नाम से एक महाविद्यालय की स्थापना की जाए, ताकि पिछड़े व संथाल क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा का अवसर मिल सके. कार्यक्रम की व्यवस्था उनके पुत्र श्यामसुंदर मंडल एवं सुपौत्र अशोक कुमार द्वारा की गई. समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं समाजसेवी शामिल हुए. इस मौके पर संघ के जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार दांगी, राष्ट्रीय सदस्य चन्द्रदेव दांगी, अरुण कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र दांगी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार, ब्रहमदेव रावत, दिनेश मंडल, विन्देश्वर दांगी, उमेश दांगी, कुंदन कुमार, आशीष कुमार, अरुणा कुमारी, सोनी कुमारी, मयंक कुमार, सुरेन्द्र कुमार दांगी, सुधीर मंडल, सरयुग दास सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

