32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

21 अप्रैल को आसनसोल मंडल में पुलों के रख-रखाव कार्य के लिए होगा ट्रेनों का विनियमन

कुछ ट्रेनें होंगी रद्द, कुछ ट्रेनों के बदले जायेंगे रूट

झाझा (जमुई ). आसनसोल मंडल के आसनसोल-झाझा सेक्शन में ब्रिज नंबर 623 (मथुरापुर और नवापत्रा स्टेशनों के बीच) के रखरखाव कार्य के कारण, अप और डाउन मुख्य लाइनों पर आगामी 21 अप्रैल को 10 घंटे (06:00 बजे से 16:00 बजे तक) ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. इस कारण कई ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी दीप्तयमय दत्त ने बताया कि कई ट्रेनों के रद्दीकरण के अलावा मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

03681 आसनसोल-जसीडीह, 03539 अंडाल-जसीडीह, 03675/03676 आसनसोल-झाझा-आसनसोल, 03581/03582 जसीडीह-बांका-जसीडीह, 03678 बैद्यनाथ धाम – आसनसोल, 03538 जसीडीह- अंडाल,

02023/02024 हावड़ा-पटना-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस

इन ट्रेनों का होगा रूट परिवर्तन

13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस को किऊल-भागलपुर-साहिबगंज-रामपुरहाट-बर्धमान के रास्ते चलाया जाएगा. 12304 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को पंडित दीन दयाल उपाध्याय-गया-धनबाद-आसनसोल-बर्धमान के रास्ते चलाया जाएगा. 12326 नागलडैम-कोलकाता गुरुमुखी एक्सप्रेस को पंडित दीन दयाल उपाध्याय-गया-धनबाद-आसनसोल-बर्धमान के रास्ते चलाया जाएगा. 13331/13332 धनबाद-पटना एक्सप्रेस को गया के रास्ते चलाया जाएगा. 12017 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस को आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते चलाया जाएगा. 22197 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस को आसनसोल धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते चलाया जाएगा.

इन ट्रेनों की होगी लघु समाप्ति/अल्प उद्गम

13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस जसीडीह में लघु समाप्ति होगी. 18183/18184 टाटानगर-बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस की आसनसोल से/पर लघु समाप्ति और लघु उत्पति होगी. 17321 वास्को डी गामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस मधुपुर में लघु समाप्ति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें