सोनो. चकाई विधानसभा क्षेत्र से सोनो के राहुल कुमार जनसुराज के प्रत्याशी होंगे. बीते शुक्रवार रात्रि उन्हें प्रशांत किशोर के द्वारा जनसुराज का टिकट दिया गया. टिकट लेकर लौटे राहुल कुमार ने विभिन्न मंदिरों में माथा टेक कर ईश्वर का आशीर्वाद लिया. जमुई जिला में चकाई विस के लिए टिकट को लेकर लंबा मंथन चला और अंततः जन सुराज के प्रदेश कार्य समिति सदस्य रहे राहुल कुमार पर विश्वास जताया गया. शुक्रवार शाम पटना से कॉल आते ही राहुल कुमार अपने कुछ समर्थकों के साथ पटना पहुंचे और सिंबल लेकर जमुई लौटे. बताते चलें राहुल कुमार बीते 2020 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं. जन सुराज में आने के बाद से लगातार क्षेत्र में वे सक्रिय रहे. उनके पार्टी के प्रति समर्पण और क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहने को प्राथमिकता देते हुए उन्हें टिकट दिया गया. वे 20 अक्टूबर को अपना नामांकन करेंगे. टिकट पाने के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

