20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र सरकार की सहायता से धरातल पर दिख रही अनेक विकास योजनाएं : श्रेयसी

भाजपा जिला इकाई ने बुधवार को जिला कार्यालय में प्रोफेशनल मीट सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

जमुई. भाजपा जिला इकाई ने बुधवार को जिला कार्यालय में प्रोफेशनल मीट सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी ने की. मौके पर प्रदेश महामंत्री लाजवंती झा, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, जिला प्रभारी लालमोहन गुप्ता समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान अधिवक्ता, व्यवसायी, प्रोफेसर, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. मौके पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए लाजवंती झा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने आर्थिक और सामरिक रूप से मजबूत स्थिति प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है और ‘विकसित भारत’ के संकल्प की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है. प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की और कहा कि इससे हर भारतीय का मस्तक गर्व से ऊंचा हुआ है. जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से जमुई विधानसभा क्षेत्र में कई वर्षों से लंबित योजनाएं पूरी हो रही हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की सहायता से क्षेत्र में सात पुलों का निर्माण, करोड़ों की लागत से सड़कों का विकास, रिंग रोड निर्माण, डिग्री महिला कॉलेज व केकेएम कॉलेज में पीजी पाठ्यक्रम की शुरुआत, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना जैसी योजनाएं धरातल पर दिख रही हैं. उन्होंने कहा कि जनता इन उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त कर रही है. जिला प्रभारी लालमोहन गुप्ता ने कहा कि जो विकास आज दिख रहा है, वह पिछले 70 वर्षों में नहीं हुआ था. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, कमलजीत सिंह, जिला महामंत्री बृजनंदन सिंह, निर्मल कुमार सिंह, सोनेलाल पासवान, साधना सिंह, अनिल दीक्षित, ब्रजेश सिंह राजपूत, मंत्री पूजा आर्य, राजेश मंडल, अंकित केसरी, अजय पासवान, अयोध्या राम चंद्रवंशी, धनंजय चंद्रवंशी, राजेंद्र यादव, प्रमोद पाल, विजय लहेरी, टुनू सिंह, अभिषेक दुबे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel