9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभिन्न मामलों को लेकर सोनो पुलिस ने किया छह लोगों गिरफ्तार

बुधवार की रात्रि वो गुरुवार के दिन सोनो पुलिस के लिए उपलब्धि भरा रहा. विभिन्न मामले में सोनो पुलिस ने कम से कम आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है.

सोनो. बुधवार की रात्रि वो गुरुवार के दिन सोनो पुलिस के लिए उपलब्धि भरा रहा. विभिन्न मामले में सोनो पुलिस ने कम से कम आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन मारपीट मामले में, एक अवैध बालू के परिवहन करने में जबकि दो लोग देसी शराब विक्रय मामले में गिरफ्तार किये गये. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के असहना गांव से मारपीट मामले के पिता पुत्र तीन आरोपित गौरव सिंह, सौरव सिंह और उनके पिता उमाकांत सिंह को गिरफ्तार किया गया. ये तीनों सोनो थाने में दर्ज मामले में आरोपित हैं. पुलिस ने बुधवार शाम अगहरा से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया और ट्रैक्टर के चालक खैरा थाना क्षेत्र के बड़ीबाग निवासी दिवेश कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं सोनो पुलिस ने बीते बुधवार की शाम अमझरी गांव से 25 लीटर देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किया गया संजय नैया और मोडल नैया इसी गांव के नैया टोला के रहने वाले है. कांड संख्या 175/25 के तहत इन पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel