15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पताल में मिले शव मामले में पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

बीते शुक्रवार की देर संध्या को रेफरल अस्पताल में बाइक सवार दो लोगों द्वारा एक शव को छोड़ कर फरार हो जाने मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

झाझा. बीते शुक्रवार की देर संध्या को रेफरल अस्पताल में बाइक सवार दो लोगों द्वारा एक शव को छोड़ कर फरार हो जाने मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर मृतक की पत्नी बालियो गांव निवासी रिंकू देवी ने थाना में आवेदन दी है. महिला ने बताया कि बीते 26 सितंबर की सुबह मेरे पति पर चोरी का आरोप लगाते हुए अंबा गांव निवासी सुभाष यादव, अनिल यादव, हीरो यादव, शंकर यादव, राकेश यादव, नीतीश यादव, मिथुन यादव समेत दर्जनभर लोग एक राय बनाकर हमारे घर पर स्कॉर्पियो व चार बाइक से आये. कमर से देसी पिस्तौल निकालकर मेरे पति पुरुषोत्तम मांझी व पड़ोसी विशाल मांझी को पकड़कर अपने साथ स्कॉर्पियो में जबरन बैठा लिया तथा मारते-पीटते मेरी आंखों के सामने से लेकर चले गए. स्कॉर्पियो निशु बरनवाल चला रहा था. यह सभी भय का वातावरण पैदा करने के लिए जंगल किनारे बने अपने मुर्गी फाॅर्म में ले जाकर पीटते थे. पुनः मेरे व विशाल मांझी के घर पर आकर तलाशी लेते थे. कहते थे कि यह दोनों मेरे दुकान से विगत रात को 2 लाख रुपये की चोरी की है. रेफरल अस्पताल परिसर में मेरा पति मजदूरी करता था. ठेकेदार द्वारा मुझे सूचना दी गयी कि मेरे पति को ले गया है. गांव के पास जंगल में दिनभर मारपीट करने के बाद मेरे पति की मौत हो गयी. तभी मृतक पति को बाइक पर लाकर अस्पताल में लाकर छोड़ दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें अंबा गांव निवासी सुरेश यादव का पुत्र राकेश यादव व मिथुन यादव, कुलदीप यादव का पुत्र नीतीश कुमार, हरीकिशोर यादव का पुत्र फाल्गुनी यादव है. पुलिस ने बताया कि अभी छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel