गिद्धौर. गिद्धौर के पतसंडा गांव में शनिवार की मध्यरात्रि से ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव की पूजा विधिवत हुई. पंडाल में विराजमान प्रतिमा के दर्शन पूजन को लेकर भीड़ उमड़ रही है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विद्वान पंडित उत्तम कुमार झा पूजा विधिवत सम्पन्न कराया जा रहा है वहीं यजमान के रूप में जन्माष्टमी समिति के सदस्य बिट्टू कुमार द्वारा संपूर्ण विधि विधान से श्री कृष्ण वासुदेव की पूजा कराई जा रही है. वहीं इस जन्माष्टमी पर्व पर पूजा को सम्पन्न कराने में समिति के सदस्य रॉकी कुमार, आशीष कुमार, अंजेश कुमार, संतोष पंडित, विकास माथुरी, आकाश कुमार सोनू, मिथलेश कुमार, आकाश कुमार, अमित कुमार योगदान दे रहे हैं. बताते चलें कि आगामी 19 अगस्त को शोभायात्रा निकाल प्रतिमा का विधिवत त्रिपुरा सुंदरी मंदिर तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

