दुर्गा मंदिर परिसर में नवरात्रि के दौरान डांडिया महोत्सव का किया गया आयोजन खैरा. नवरात्रि को लेकर खैरा प्रखंड मुख्यालय में लगातार धूम देखने को मिल रही है. प्रतिदिन मां दुर्गा पूजा शांति समिति के द्वारा अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है. इसी को लेकर बीते शनिवार देर शाम डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें छोटी-छोटी बच्चियों ने अपने प्रदर्शन से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान राघवी डांस एकेडमी से आयी छात्राओं ने अपने नृत्य की प्रस्तुति दी. साथ ही खैरा के स्थानीय युवतियों ने भी इसमें हिस्सा लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. कार्यक्रम के दौरान मयंती राज, क्रिशू भालोटिया, सुप्रिया, श्वेता, स्वाती, वर्षा सहित अन्य बच्चियों ने छठ महोत्सव को डांस के जरिये दिखाया. जिस पर लोगों ने खूब तालियां बजाई. इस दौरान काजल, सुप्रिया, श्वेता, राशि, वर्षा, आराध्या, श्रेया, स्वामी, सुजल, विवेक, अंकित, प्रिंस, शुभम, मुन्ना, ऋषि सहित अन्य युवती और बच्चियों ने अलग-अलग गानों पर अपनी प्रस्तुति दी. डांडिया के दौरान स्थानीय युवतियां भी झूमती नजर आयी. डांडिया को लेकर महिलाएं और युवतियां पारंपरिक डांडिया परिधान पहनकर आयी थी. मंच के सामने डांडिया खेलने को लेकर भी जगह बनायी गयी थी. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने इसका खूब आनंद उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

