झाझा. राष्ट्रीय राजमार्ग 333 जमुई, झाझा, सोनो, चकाई में सड़क किनारे बालू के डंपिंग से राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र नेता सूरज बरनवाल ने डीएम, आयुक्त मुंगेर, सचिव खनन एवं भूतत्व विभाग, मुख्य सचिव बिहार सरकार, मुख्य न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय, कैबिनेट सचिव बिहार सरकार, कैबिनेट सचिव भारत सरकार नई दिल्ली तथा प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार को पत्र लिखा है. सूरज बरनवाल ने पत्र में लिखा है कि बिहार में बालू माफियाओं द्वारा नदियों से बालू का बेहद पैमाने पर दोहन किया जा रहा है तथा भिन्न-भिन्न स्थानों पर भंडारण कर हाईवा के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाया जा रहा है. जिले के जमुई, झाझा, सोनो, चकाई के विभिन्न सड़क किनारे बालू डंपिंग के कारण सड़क पर धूल कण अत्यधिक मात्रा में होने के कारण लोगों का नेत्र और फेफड़ों पर इसका बुरा प्रभाव डाल रहा है. उन्होंने उच्च अधिकारियों से इस पर संज्ञान लेकर सकारात्मक पहल करने की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

