जमुई . बिहार अभिभावक महासंघ का द्वितीय स्थापना दिवस एवं जमुई जिला इकाई का पुनर्गठन समारोह बुधवार को जमुई स्थित सर्वोदय आइटीआइ परिसर में हुआ. इस अवसर पर महासंघ के जिला कार्यालय का उद्घाटन भी विधिवत रूप से संपन्न हुआ. समारोह में सैकड़ों की संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जमुई जिला सचिव साधना कुमारी ने की, जबकि मंच संचालन प्रदेश सह सचिव दीपक वर्मा ने किया. कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार सिंह, संजय कुमार भारती, पुतली कुमारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी कमल किशोर सागर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे. इस दौरान नवगठित जिला इकाई की घोषणा की गयी, इसमें रणवीर कुमार को अध्यक्ष, साधना कुमारी को सचिव, मनीष केशरी को सह सचिव, अजित कुमार को उपाध्यक्ष, सत्यनारायण शर्मा को कोषाध्यक्ष तथा शुभांगी कुमारी को सदस्य मनोनीत किया गया. सभा को संबोधित करते हुए महासचिव प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि बच्चे वही सीखते हैं जो घर में माता-पिता सिखाते हैं. अभिभावकों को चाहिए कि वे पहले स्वयं जागरूक बनें और शिक्षा में व्याप्त असमानता के खिलाफ संगठित हों. प्रदेश मीडिया प्रभारी कमल किशोर सागर ने शिक्षा में बढ़ती असमानता पर चिंता जताते हुए कहा कि शिक्षा अब अमीर और गरीब की दो श्रेणियों में बंट चुकी है. उन्होंने कहा कि जब तक अभिभावक आरटीई, महंगी फीस, किताबों और ड्रेस के खिलाफ आवाज़ नहीं उठाएंगे, तब तक बदलाव संभव नहीं. जमुई जिला अध्यक्ष रणवीर कुमार ने कहा कि जब तक अभिभावक निर्भीक होकर अपनी समस्याएं सामने नहीं रखेंगे, समाधान संभव नहीं है. सह सचिव मनीष केशरी ने अभिभावकों से संगठन को नियमित रूप से अपनी समस्याओं से अवगत कराने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

