सोनो . हमारा विद्यालय–हमारा स्वाभिमान संकल्प कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्थानीय प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षकों व छात्राओं ने विद्यालय के माहौल को स्वच्छ, अनुशासित, हरित व प्रेरणादायी बनाने का संकल्प लिया. यह आयोजन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आयोजित हुआ जिसमें शिक्षकों व छात्राओं ने पूरे उत्साह और जोश दिखाते हुए सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे शिक्षा के इस मंदिर को स्वच्छ, अनुशासित और प्रेरणादायी बनायेंगे जिससे विद्यालय का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहे. शिक्षक शैलेंद्र कुमार द्वारा शपथ वाचन कराया गया. संकल्प के दौरान विद्यालय की संपत्ति और संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग कर इसे गौरवपूर्ण बनाने की बात भी की गई. प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय केवल पढ़ाई का स्थान नहीं बल्कि यह चरित्र निर्माण के लिए भी पवित्र जगह है. उन्होंने छात्राओं से अनुशासन, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ आदर्श विद्यालय निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया. मौके पर शिक्षक श्यामसुंदर पांडेय, सूरज कुमार, बीरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, अलका कुमारी सिंह, आनंद कुमार रजक, रजनीश कुमार और बड़ी संख्या में विद्यालय की छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

