जमुई. भाजपा के द्वारा शुक्रवार को शहर के महावीर वाटिका मे मोदी सरकार के 11 साल संकल्प से सिद्धि तक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी ने की. इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रभारी राजेश झा उपस्थित हुए. कार्यशाला को संबोधित हुए क्षेत्रीय प्रभारी राजेश झा ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल सचमुच बेमिसाल है. उनका जो संकल्प था वे सभी संकल्प को बहादुरी के साथ पुरा किया है. मोदी सरकार के 11 साल विकसित भारत का अमृत काल है. 11 साल में भारत की तस्वीर बदली और मोदी सरकार की नीतियां विश्व के लिए रोल मॉडल बना है. उन्होंने कहा कि इन 11 साल में भाजपा की सरकार ने गरीब कल्याण, कृषि सुधार, महिला सशक्तिकरण, युवा रोजगार, राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक पहचान पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 सालों में सिर्फ सत्ता ही नहीं बदली बल्कि देश के विकास की परिभाषा और दिशा दोनों बदल गई. कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री मोदी की इन उपलब्धियां को जन जन तक पहुंचाने के लिए हमें बुथ स्तर पर जाना होगा. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत, कन्हैया सिंह, जिला महामंत्री बृजनन्दन सिंह, सोनेलाल पासवान, नंदकिशोर सिंह, उपाध्यक्ष संतु यादव, गोपाल कृष्ण, रणजीत सिंह, साधना सिंह, कार्तिक वर्मा, अजय पासवान, राजेश मंडल, बृजेश सिंह, शालिग्राम पांडेय, शंभूराम चंद्रवंशी पूजा शर्मा, अर्चना सहाय समेत सभी प्रखंडों के अध्यक्ष एवं संयोजक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है