जमुई. जिला विधिक संघ के अलग-अलग पद को लेकर शुक्रवार को चुनाव कार्यालय का तापमान बढ़ गया. बीते कई दिनों से चल रही चुनाव को तैयारी को लेकर शुक्रवार को नामांकन के पहले दिन 19 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पद को लेकर नामांकन का परचा भरा. मुख्य चुनाव अधिकारी सज्जन कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया आगामी 21 जून तक चलेगी, जबकि नामांकन पत्र की समीक्षा 23 जून को होगी. नाम वापसी की तिथि 24 जून है और मतदान की तिथि सात जुलाई है. मतदान के उपरांत सात जुलाई को ही संध्या से मतगणना किया जायेगा और देर शाम तक परिणाम घोषित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद को लेकर नामांकन के पहले दिन वरीय अधिवक्ता सीताराम सिंह, अश्विनी कुमार यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उपाध्यक्ष पद को लेकर मनोरंजन कुमार सिंह, मधुकर प्रसाद सिन्हा, नुनेश्वर तांती ने नामांकन पत्र दाखिल किया. महासचिव पद को लेकर अमित कुमार, विपिन कुमार सिन्हा ने नामांकन पत्र दाखिल किया. कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार सिंह, राजेश कुमार तृतीय, कृष्णानंद सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. साथ ही बताया कि इस तरह से कुल 19 प्रत्याशी ने चुनाव प्रक्रिया में अपनी आस्था जताते हुए अपना-अपना नामांकन दाखिल किया है. बताते चलें कि विधिक संघ के चुनाव को लेकर कोर्ट परिसर की गतिविधि तेज हो गया है. नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही प्रत्याशी अपने पत्र में मतदान कराने को लेकर मतदाताओं को रिझाने में जुट गये. इस कारण से देर शाम तक न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की चहलकदमी लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

