21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांचवें दिन दस प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, उमड़ी समर्थकों की भीड़

विधानसभा चुनाव के नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार को जिले की सभी चार विधानसभा सीटों से 10 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा.

जमुई. विधानसभा चुनाव के नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार को जिले की सभी चार विधानसभा सीटों से 10 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा. शुक्रवार को जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के विधायक समेत कई प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया. शुक्रवार को हुए नामांकन के बाद अब चारों विस सीटों से कुल 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज कर लिया है. शुक्रवार को जमुई विधानसभा सीट से चार प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र भरा. सिकंदरा विधानसभा से दो प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया. झाझा विधानसभा से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया. जबकि चकाई विधानसभा से एक प्रत्याशी ने नामांकन करवाया. शुक्रवार को चकाई विधानसभा, झाझा विधानसभा व सिकंदरा विधानसभा से नामांकन का खाता खुला है. बताते चलें कि शुक्रवार को सिकंदरा विधानसभा से निवर्तमान विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के टिकट पर नामांकन करवाया. जबकि जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में सुभाषचंद्र बोस ने भी सिकंदरा से अपना नामांकन करवाया. जमुई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने शुक्रवार को नामांकन दर्ज करवाया. इसके अलावा जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी अनिल प्रसाद साह ने भी अपना नामांकन का पर्चा भरा. जमुई विधानसभा से शुक्रवार को दो निर्दलीय प्रत्याशी मो समीर और संतोष कुमार ने भी अपना पर्चा भरा. झाझा विधानसभा सीट से शुक्रवार को तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करवाया. झाझा से निर्वतमान विधायक दामोदर रावत ने जदयू के टिकट पर अपना नामांकन पर्चा भरा. जबकि जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में एनडी मिश्रा ने भी नामांकन करवाया. झाझा से नेशनल पीपुल्स पार्टी के टिकट पर अमरजीत कुमार सिंह ने अपना पर्चा भरा. चकाई विधानसभा सीट से अब तक केवल एक ही नामांकन दर्ज करवाया गया. चकाई से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में संजय प्रसाद ने अपना नामांकन दर्ज करवाया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार से पहले तक झाझा विधानसभा क्षेत्र, चकाई विधानसभा क्षेत्र, सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं करवाया था. इसके अलावा जमुई विधानसभा से पूर्व में दो प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया था. जिसमें समाज सत्ता पार्टी से प्रमोद कुमार मिश्रा व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अमरेंद्र कुमार अत्री ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था. बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा जमुई विधायक श्रेयसी सिंह के नामांकन में भाग लेने जमुई पहुंचे और वह जमुई विधायक के नामांकन में शामिल हुए.

बिहार चुनाव हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण : पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल

नामांकन के अवसर पर आयोजित सभा स्थल शिल्पा विवाह भवन में असम राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, राज्य सभा सांसद शंभुशरण पटेल के साथ-साथ कई नेता उपस्थित थे. असम के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ताओं के उत्साह व जोश को देखकर साफ प्रतीत होता है कि हमारा उम्मीदवार भारी मतों से जीत हासिल करेगा. बिहार चुनाव हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है, देश के आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिहार को शक्ति देनी ही होगी. बिहार की जनता के पास वह शक्ति है कि जिसे हम सरकार अपने कार्यक्रम के जरिये मदद करें तो भारत को विकसित भारत बनाने में बिहार प्रमुख भूमिका निभा सकता है. नामांकन को लेकर शुक्रवार को कुल 16 एनआर की भी बिक्री हुई है. शुक्रवार को सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से कुल सात एनआर की बिक्री हुई. जमुई विधानसभा क्षेत्र के लिए दो, झाझा विधानसभा क्षेत्र के लिए पांच तथा चकाई विधानसभा क्षेत्र के लिए दो एनआर की बिक्री हुई. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ भी देखने को मिली. समाहरणालय जाने वाले रास्ते पर जिला प्रशासन के द्वारा बैरिकेडिंग की गयी थी. लेकिन इसके बावजूद भी बड़ी संख्या में समर्थक वहां जुटे रहे तथा अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी करते रहे. नामांकन कर बाहर निकालने के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों ने फूलमाला देकर उनका स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel