अलीगंज. प्रखंड के दरखा गांव निवासी लॉर्ड ऑफ बुद्धा स्कूल के प्राचार्य धनेश्वर प्रसाद ने बिहार राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया. राजधानी पटना स्थित संस्कृत शिक्षा बोर्ड कार्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बोर्ड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा की अध्यक्षता में धनेश्वर प्रसाद समेत अन्य नव मनोनीत सदस्यों को संस्कृत मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत शपथ दिलाई गई. धनेश्वर प्रसाद के मनोनयन पर दरखा गांव सहित पूरे जिला में खुशी की लहर है. उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. क्षेत्रीय जनता, शुभचिंतकों, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं. समाजसेवी धनेश्वर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य शीर्ष नेताओं के प्रति आभार जताया और विश्वास दिलाया कि वे संस्कृत भाषा व शिक्षा के उत्थान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे. बधाई देने वालों में विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी, जदयू जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो, नौशाद कैयाम, बीजेपी नेता नंदकिशोर सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुजीत मेहता, रोहित कुमार, नीतीश कुमार, प्रकाश यादव, शिवधारी महतो, डब्लू कुशवाहा, मुमताज, मो. फखरुद्दीन, मो. नौशाद सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी शुभकामनाएं प्रकट कीं. चंद्रदीप के जदयू नेता नौशाद एवं रणजीत सिंह ने विशेष रूप से मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री का आभार जताया और इसे जिले के लिए गौरव का क्षण बताया. धनेश्वर प्रसाद के शपथ ग्रहण से शिक्षा जगत में भी उत्साह है. लोगों को उम्मीद है कि उनके अनुभव एवं मार्गदर्शन से संस्कृत शिक्षा को नई दिशा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

