गिद्धौर . आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्वीप कोषांग गिद्धौर अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पतसंडा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 140, सेवा पंचायत अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 67, मौरा पंचायत मतदान केंद्र संख्या 164 के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया. इस दौरान मतदाताओं को मतदान के महत्व को बताते हुए मतदान के प्रति शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र वासियों के बीच लोकतंत्र का महापर्व चुनाव को संवैधानिक व्यवस्था के तहत बिना किसी प्रलोभन एवं भय के उल्लासपूर्ण वातावरण में मतदान करने की अपील की गयी. मौके पर उपस्थित पर्यवेक्षिका ने क्षेत्र के मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी. शपथ के साथ आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को ले मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए क्षेत्र के मतदाताओं को प्रेरित किया गया. इस स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी बिंदु, पर्यवेक्षिका कुमारी सोनी रेखा, प्रीति कुमारी, शोभा कुमारी उपस्थित रही. मौके पर संबंधित बूथों की सेविका सहायिका स्थानीय ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

