जमुई. इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी (आइआइपी) की ओर से रविवार को मिलन समारोह शहर के शिल्पा विवाह भवन में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आइपी गुप्ता ने भगवान महावीर की धरती को नमन करते हुए कहा कि अब हमारी लड़ाई केवल पान समाज के लिए नहीं, बल्कि उन तमाम समाजों के लिए है, जो आजादी के बाद से राजनीतिक और सामाजिक रूप से हाशिये पर हैं. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और आरक्षण के हक में आइआइपी किसी भी सत्ता के खिलाफ आवाज़ उठाने से पीछे नहीं हटेगी. हमने गांधी मैदान में अपनी ताकत दिखायी है, अब समय है बिहार के हर कोने में बदलाव की अलख जगाने का. कार्यक्रम में लक्ष्मीपुर निवासी संजीव साह (पूर्व जदयू नेता), कोमल पासवान (मुंगेर), अजीम अंसारी (झाझा), योगेंद्र पासवान (पूर्व जिला पार्षद, लक्ष्मीपुर), मो रहमान सहित कई लोगों के पार्टी में शामिल होने पर कहा कि अब जातियों की सीमाएं टूट रही हैं और समानता की राजनीति आगे बढ़ रही है. अगर हमारी पार्टी का विधायक चुना जाता है तो विकास कार्यों का लाभ समाज के हर तबके तक समान रूप से पहुंचाया जायेगा. विकास में कोई भेदभाव नहीं होगा. पार्टी में शामिल हुए जदयू नेता संजीव साह ने कहा कि आइआइपी पार्टी सिर्फ जमुई ही नहीं, पूरे बिहार में बदलाव लायेगी. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष आइपी गुप्ता के नेतृत्व में पूरी निष्ठा और समर्पण से काम करने की बात कही. कार्यक्रम का समापन जोरदार नारों और सामाजिक न्याय के संकल्प के साथ हुआ. इस दौरान पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मंडल, अखिल भारतीय पान महासंघ के जिलाध्यक्ष शंभू तांती, पूर्व मुखिया एवं बिहार कोर कमेटी सदस्य महेश तांती मुंगेर जिलाध्यक्ष नरेंद्र तांती, पान महासंघ के युवा कार्यकारी अध्यक्ष मिथलेश तांती, परशुराम तांती, प्रखंड अध्यक्ष खैरा विकास कुमार, सुभाष तांती, भीम कुमार तांती सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

