बरहट . मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना पहाड़ी तर गांव में बुधवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पीड़ित गृह स्वामी सनोज यादव, पिता सुरेश यादव ने बताया कि अन्य दिनों की तरह रात में खाना खाकर परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे. रात में चोर घर के पीछे के दरवाजे से अंदर घुसे और कमरे में रखे जेवरात, नकदी व कपड़े समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि मेरी शादी को मात्र छह महीने ही हुए हैं. विवाह में मिले सभी सोने-चांदी के गहने एक बैग में रखे थे, जिसमें करीब 20 हजार रुपये नकद भी थे. चोर जेवर व नकदी के अलावा घर के बरामदे में चार्ज में रखा मोबाइल फोन की भी चोरी कर ली गयी. गुरुवार सुबह जब परिवार के सदस्य नींद से जागे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और चोरी की वारदात का पता चला. घटना से पूरा परिवार सहमा हुआ है. पीड़ित ने मलयपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है और त्वरित कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

