जमुई . मंडल कारा जमुई में सोमवार को बंदियों के बीच मानवता,भाईचारा और आत्मशांति के संदेश को लेकर शांति का संदेश कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. राज विद्या केंद्र, जमुई की टीम द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में आध्यात्मिक वक्ता प्रेम रावत के शांति का संदेश की वीडियो प्रस्तुति करायी जा रही है.
यह कार्यक्रम 14 सितंबर 2025 तक चलेगा
कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों को जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर जीवन में शांति, आत्म-संयम और सकारात्मक सोच की ओर प्रेरित करना है. अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की पहल से बंदियों में मानसिक और भावनात्मक संतुलन आता है, जिससे वे समाज में दोबारा बेहतर नागरिक के रूप में लौट सकें.
30 बंदियों को मिल रहा कंप्यूटर प्रशिक्षण
इसी क्रम में मंडल कारा प्रशासन के अनुरोध पर जन शिक्षण संस्थान, जमुई द्वारा जेल में बंद 30 बंदियों के लिए कंप्यूटर बेसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई है. एक माह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में बंदियों को कंप्यूटर के मूलभूत ज्ञान से परिचित कराया जायेगा. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सफल बंदियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा, जिससे वे रिहाई के बाद रोजगार के अवसर तलाश सकें. इस पहल का मुख्य उद्देश्य बंदियों का पुनर्वास कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है.
कारा अधीक्षक ने दी जानकारी
मंडल कारा अधीक्षक ने बताया कि जेल प्रशासन लगातार प्रयासरत है कि बंदियों के भीतर सकारात्मक सोच का विकास हो और वे अपनी गलतियों से सीख लेकर नए जीवन की ओर अग्रसर हों. ”शांति का संदेश” और कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम इसी दिशा में उठाया गया एक सार्थक कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

