गिद्धौर. गिद्धौर क्षेत्र में अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष गिद्धौर निवासी सुशांत साईं सुंदरम ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता धीरेन्द्र कुमार को ज्ञापन दिया है. सुशांत ने इलाके में बिजली आपूर्ति को नियमित कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि बार-बार विद्युत आपूर्ती के बाधित हो जाने से रोजमर्रा के काम में भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. ज्ञापन के आलोक विद्युत कनीय अभियंता ने इस दिशा में समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

