21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनबाड़ी में गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलने का उठा मुद्दा

वर्ष 2020 के बाद प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार दास की अध्यक्षता में हुई.

झाझा. वर्ष 2020 के बाद प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड प्रमुख बदमियां देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति सचिव सुनील कुमार चांद, उपाध्यक्ष विपिन बेसरा, मनरेगा पीओ सुशील कुमार, प्रभारी सीओ आरती भूषण, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहकर सदस्यों के सवालों का जबाव दिया. अनुपस्थित अधिकारियों के विरोध में समिति उपाध्यक्ष व सदस्यों ने नाराजगी जाहिर कर कार्रवाई की मांग की. बैठक में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने वर्ष 2020 से अबतक की सरकारी योजनाओं की फाइल को पारदर्शिता के साथ लोगों को बताने की बात उठायी गयी. आयुष्मान कार्ड को लेकर अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जिलेभर में आयुष्मान कार्ड बनाने में झाझा अव्वल नंबर हासिल किया है. जो लक्ष्य है, उसे पूरा किया जा रहा है. बैठक में आंगनबाड़ी में बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण पूर्ण भोजन नहीं मिलने की भी बात उठाई गयी. उपाध्यक्ष ने इसपर कड़ी आपत्ति जताते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की. अबतक एससी/ एसटी लाभुकों को आवास योजना मिलने की बात बैठक में रखी गई. जिसमें आवास पर्यवेक्षक ने 30 हजार एससी/एसटी के नाम जोड़ने की बात बताया. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने नल-जल योजना का लाभ कई गांवों में नहीं मिलने की बात की और जल्द-से- जल्द समस्या का समाधान करने के लिए विभाग से कहा. जल जीवन हरियाली, किसानों को पैक्स सदस्यता की सूची में शामिल करने सहित अन्य मुद्दों को उठाया. बैठक में अन्य बीस सूत्री सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र की जनता को शत-प्रतिशत सरकार की हर योजना का लाभ मिले. इसके लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाई जाए, ताकि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को इसका लाभ मिल सके. पंचायत के विकास में किसी तरह की कोई बाधा न हो, इन सभी बिंदुओ पर पदाधिकारी का ध्यान होना आवश्यक है. बैठक में बीस सूत्री सदस्य सह भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह, लखन मंडल, संजय साव, बलवंत सिंह, परमेश्वर यादव, नागेश्वर मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रदेव यादव समेत कई अधिकारी व सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel