लक्ष्मीपुर. संगठन को मजबूती प्रदान करने को लेकर राजद फिर से मनोज कुमार सिंह पर भरोसा जताते हुए दोबारा प्रखंड राजद का अध्यक्ष बनाया है. बीते दिनों प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रतिनिधि भवन में हुए प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. चुनाव के लिए जिला अध्यक्ष त्रिवेणी यादव द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में मुकेश साह तथा सुरेश यादव को भेजा गया था. मनोज कुमार सिंह को दुबारा प्रखंड राजद अध्यक्ष बनाए जाने पर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. राजद नेता बीरेंद्र यादव ने कहा कि जब तक राष्ट्रीय जनता दल का गठन हुआ है तब से आज तक मनोज कुमार सिंह पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में पार्टी के लिए कार्य किए हैं. वे एक समाजवादी विचार धारा में अपना विश्वास रखते हैं. वही दुबारा मनोनीत किए गए राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए लगातार हमें प्रखंड अध्यक्ष का भार दिया है. उसी प्रकार मैं पार्टी का भरोसा टूटने नहीं दूंगा. संगठन को मजबूत करने के लिए खून पसीना बहाने के लिए तैयार था आगे भी तैयार रहूंगा. प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव जयप्रकाश नारायण यादव तथा जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव को धन्यवाद देता हूं कि मुझे इस काबिल समझा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है