10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप वैन के तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

छानबीन में जुटी पुलिस

झाझा. पुलिस ने झाझा -जमुई मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 333 के दादपुर के पास से एक पिकअप वैन में बने तहखाने व एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इसके साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. रात्रि के लगभग 1:30 बजे वाहन चेकिंग के दौरान सफलता मिली है. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा गुप्त सूचना मिली कि उस रास्ते से बोकारो से शराब लायी जा रही है. मेरे नेतृत्व में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने देर रात ही जांच अभियान चलाया. इसी दौरान एक चार पहिया वाहन तेजी से आया और जांच टीम को चकमा देते हुए निकल गया. जब उस वाहन का पीछा किया तो चालक सड़क किनारे वाहन को लगाकर फरार हो गया. पुलिस ने उक्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर तलाशी दी. इसी दौरान एक अन्य पिक-अप वाहन को जांच टीम ने जब्त कर उसकी भी जांच की. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें बने तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. पिकअप वाहन में चल रहे दो व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. उनकी पहचान झारखंड राज्य के बोकारो जिला अंतर्गत चास थाना क्षेत्र के अभिमन्यु नगर निवासी स्व राजेंद्र पंडित का पुत्र ओम शांति कुमार तथा जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी नारायण साह का पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है. दोनों के निशानदेही पर ही पिकअप वैन के तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली. जबकि आगे सड़क किनारे खड़ी मैरून रंग की चार पहिया वाहन से भी भारी मात्रा में शराब मिली. एसडीपीओ ने बताया कि इसके अलावा बिहार का दो गाड़ी का नंबर प्लेट भी बरामद हुआ. दोनों शराब तस्कर का मोबाइल भी जब्त किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि टोयोटा कार संख्या डब्लू 06बी 3788 में 218 लीटर, जबकि पिकअप वैन डब्लूबी 37ई 2384 से 424 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि खुले बाजार में इसकी कीमत लगभग नौ लाख रुपये है .उन्होंने बताया कि सभी शराब बेगूसराय जिला के अलावे स्थानीय एक होटल में भी सप्लाई की जानी थी. मामले का अनुसंधान जारी है. छापेमारी दल में संजय कुमार यादव ,कौशलेंद्र कुमार, कुंज बिहारी कुमार, नंदन कुमार, निधि कुमारी, गोविंद दास, पूजा कुमारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel