झाझा. राजद सुप्रीमो लालू यादव का 78वां जन्म दिवस सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने बुधवार शाम को शहर के फांडी चौक स्थित महादलित टोला के बच्चों के साथ केक काटकर व पाठ्य सामग्री का वितरण कर मनाया. इस दौरान उन्होंने बच्चों के बीच मिठाई भी बांटा. सामाजिक कार्यकर्ता श्री यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव दबे, कुचले, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के मसीहा हैं. उन्होंने ऐसे लोगों को जीवन जीने का आधार बनाया और सिखाया है. वह दीर्घायु हों, यही हमलोगों की कामना है. उन्होंने कहा कि झाझा विधानसभा के उत्तरोत्तर विकास के लिए हम लगातार कार्यरत और प्रयासरत हैं. झाझा विधानसभा को एक अलग रंग में देखने के लिए हम लगातार अपने सहयोगियों के साथ प्रयास कर रहे हैं और लगातार जीवन प्रयत्न जारी रहेगा. उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि झाझा, गिद्धौर, लक्ष्मीपुर क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की कोई समस्या हो तो अविलंब संपर्क करें. उसका समाधान होगा. मौके पर पूर्व जिला परिषद पवन राम, चुन्नू बरनवाल, वार्ड पार्षद विपुल झा, मंटू गुप्ता, टिंकू बरनवाल, पिंकू बरनवाल, बिट्टू राम चंद्रवंशी, राजकिशोर मंडल, मुन्ना यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

