22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने शरीर, घर, समाज व पर्यावरण को रखें स्वच्छ

स्वच्छता जीवन जीने की कला, स्वच्छता मानव जीवन का अनिवार्य हिस्सा

जमुई. कुमार कालिका मेमोरियल महाविद्यालय परिसर में इग्नू अध्ययन केंद्र (0577) के तत्वावधान में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता विषय पर परिचर्चा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता इग्नू के समन्वयक डॉ मनोज कुमार ने की. इग्नू समन्वयक डॉ मनोज कुमार ने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है. स्वच्छता जीवन जीने की एक कला है, जो हमें एक स्वस्थ और सुखी जीवन की ओर ले जाती है. हमारी जिम्मेवारी बनती है कि हम अपने शरीर, घर, समाज और पर्यावरण को स्वच्छ रखें. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के महत्व को समझना जरूरी है. स्वच्छता अभियान देश में लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने में अहम भूमिका निभा रहा है. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है. उन्होंने इग्नू के छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वच्छता अभियान से जुड़ें और स्वच्छता के महत्व को समझें, स्वच्छता और सफाई के प्रति खुद जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें. डॉ गौरी शंकर पासवान ने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन का एक बेहतर और अनिवार्य हिस्सा है. इससे शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायता मिलती है. स्वच्छता जीवन में अनुशासन, नैतिकता को बढ़ावा देती है. स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता जैसे स्लोगन को अपने जीवन में उतारना चाहिये. उन्होंने कहा कि स्वच्छता में स्वर्ग निहित है, आसपास के वातावरण और खुद को स्वच्छ रखते हैं, तो हम शुद्धता और शांति को प्राप्त सकते हैं. भारत सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर देश को गंदगी मुक्त बना रही है. इस अभियान से बच्चे, युवा और वृद्ध सभी को जुड़ना चाहिये. इग्नू के लोक प्रशासन के काउंसेलर डॉ पंकज ने कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है. स्वच्छता आंतरिक रूप से भी हमारे व्यक्तित्व को बेहतर बनाने में सहयोग करती है. महात्मा गांधी के अनुसार स्वच्छता स्वतंत्रता से भी अधिक आवश्यक है.

मौके पर थे मौजूद

मौके पर इग्नू के प्रधान सहायक दिनेश कुमार ठाकुर, सहायक संजय कुमार सिंह, मधुकर सिंह, सुनील सिंह, रवीश कुमार सिंह, कृष्ण कुमार गिरी, सुशील कुमार, अरविंद कुमार, बटेश्वर यादव के साथ-साथ सभी कर्मचारी उपस्थित थे. इस दौरान केकेएम कॉलेज परिसर में सफाई अभियान भी चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें