फोटो 3 जयललिता देवी लक्ष्मीपुर. प्रखंड में पंचायत उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 14 जून से शुरू हो गई है. जो 20 जून तक चलेगा. प्रखंड में दो निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव होना है. जिसमें हरला पंचायत में सरपंच पद तथा गौरा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में पंच पद पर चुनाव कराया जायेगा. सोमवार को हरला पंचायत से सरपंच पद के लिए जयललिता देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. जयललिता देवी दिवंगत हुई वर्तमान में रहे सरपंच की पुत्रवधु है. वर्तमान में रहे सरपंच के दिवंगत होने से यह सीट रिक्त हो गए थे. जयललिता के नामांकन में काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे. नामांकन दाखिल के बाद जयललिता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार मेरी सासू मां आपलोगों की सेवा में जुटी रहती थी. उसी प्रकार मैं भी आपलोगों की सेवा में करूंगी. किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं दूंगी. बिना भेदभाव के पंचायत के लोगों को न्याय देने का कार्य करूंगी. नामांकन के दौरान राजकुमार यादव, परमेश्वर यादव के अलावे काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

