Jamui News: जमुई जिले के एक नामी-गिरामी डॉक्टर से अपराधियों ने फोन पर 20 लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने की सूरत में अपराधियों ने चिकित्सक को जान से मारने की धमकी दी है. इसे लेकर चिकित्सक के द्वारा सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जानकारी के अनुसार जमुई के एक सर्जन से अपराधियों ने फोन पर 20 लाख की रंगदारी मांगी है.
देवघर जेल से बोल रहा हूं
बताया जाता है कि बीते 4 जून को करीब 2 बजे पीड़ित डॉक्टर एक अनजान नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद का नाम परिहस्त बताया और कहा कि वह देवघर जेल से बोल रहा है. अपराधी ने चिकित्सक से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह डॉक्टर को जान से मार देगा. मामला सामने आने के बाद चिकित्सक ने बीते 4 जून को SP मदन कुमार आनंद से मिलकर मामले की शिकायत की थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कब-कब फोन आया
घटना के बाद जिस नंबर से फोन आया था उसे पर फोन करने पर वह नंबर बंद पाया गया. 5 दिन बाद 9 जून को दोबारा चिकित्सक को अपराधियों ने फोन किया. बीते 9 जून को दिन के करीब 12:45 बजे उसी नंबर से चिकित्सक को फोन आया, लेकिन डर के मारे चिकित्सक ने फोन नहीं उठाया. दोबारा फोन आने पर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मंगलवार सुबह चिकित्सक के द्वारा सदर थाना में आवेदन दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज के लंबित मामलों पर डीएम का बड़ा निर्देश, कहा- इतने दिन के अंदर मामलों को निपटाएं