जमुई . जिले के किसानों के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आ रही है. अब जमुई की सिंचाई व्यवस्था को गंगा जल परियोजना से जोड़ने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है. जानकारी राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह विधायक सुमित कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस परियोजना से जिले के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध होगा और कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी होगी. मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जमुई को जल संकट से पूरी तरह मुक्त किया जाये. गंगा जल को पाइपलाइन के माध्यम से जमुई के विभिन्न प्रखंडों तक लाया जायेगा. इससे सालों से सूखे और पानी की कमी से जूझ रहे किसानों को स्थायी समाधान मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने इस दिशा में गंभीरता से कदम बढ़ा दिया है. जल संसाधन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और अन्य तकनीकी संस्थाएं मिलकर इस योजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर रही हैं. यह योजना न केवल सिंचाई के क्षेत्र में मदद करेगी, बल्कि भविष्य में पीने के पानी के संकट को भी दूर कर सकती है. मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन से इस परियोजना को प्राथमिकता देने को कहा है. स्थानीय प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के सहयोग से यह कार्य और सुगमता से पूरा किया जायेगा.
किसानों ने की सराहना
किसान अजय सिंह, दामोदर प्रसाद, मनमोहन यादव, सारंगी महतो ने कहा कि अगर गंगा जल जमुई तक पहुंचेगा तो यह हम किसानों के लिए सपना सच होने जैसा होगा. फसल की लागत घटेगी और उत्पादन में वृद्धि होगी. गौरतलब है कि जमुई में कई क्षेत्रों में जल स्तर नीचे चला गया है और परंपरागत जल स्रोत भी सूखने लगे हैं. ऐसे में गंगा जल परियोजना से सिंचाई व्यवस्था को जोड़ना जिले के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

