9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाने को किया प्रेरित

सखी वार्ता कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं से कहा- अब चुप नहीं रहें, हक के लिए उठाएं आवाज

जमुई. जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की ओर से शनिवार को प्रखंड जमुई सदर अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र मांझी जानकी, कुम्हार टोला केंद्र संख्या 121, वार्ड संख्या 8 में सखी वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी रही. इस अवसर पर बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ महिलाओं को जागरूक किया गया. बताया गया कि बाल विवाह न सिर्फ एक अपराध है, बल्कि यह बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और समग्र विकास में बाधक है. सभी महिलाओं को बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया गया.

सरकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी

सखी वार्ता के दौरान महिला एवं बाल विकास निगम, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गयी. इनमें वन स्टॉप सेंटर ( ओएससी) डीईयू हब, हेल्पलाइन नंबर 181, 112, साइबर हेल्पलाइन 1930, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन योजना, सामाजिक पुनर्वास कोष योजना और ई-श्रम कार्ड शामिल हैं.

घरेलू हिंसा व माहवारी स्वच्छता के प्रति भी किया जागरूक

कार्यक्रम में महिलाओं को घरेलू हिंसा से जुड़ी जानकारी दी गयी और यह संदेश दिया गया कि अब चुप नहीं रहना है, बल्कि हिंसा के खिलाफ आवाज उठानी है. इसके साथ ही, माहवारी स्वच्छता जैसे अहम विषय पर भी चर्चा की गयी और महिलाओं को स्वच्छता बनाये रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया.

कार्यक्रम में रही भागीदारी

सखी वार्ता कार्यक्रम में डीईयू व ओएससी के कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, विकास मित्र समेत अनेक ग्रामीण महिलाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel