जमुई . आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियों में तेजी आ गयी है. इसी क्रम में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन ने केकेएम कॉलेज, जमुई स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. यह केंद्र जमुई जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों – 240 सिकंदरा (अ.जा), 241 जमुई, 242 झाझा और 243 चकाई के मतगणना के लिए निर्धारित किया गया है. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा वार बनाए गए मतगणना कक्षों का अवलोकन किया और सुरक्षा, बिजली, आवाजाही, प्रवेश व निकास मार्ग सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारियों, नोडल पदाधिकारी (वज्रगृह व मतगणना कोषांग), कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल जमुई और अन्य संबंधित अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सभी निर्वाची पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल जमुई सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

