जमुई. जिले के अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर बालाडीह पंचायत में इंडियन इंकलाब के जिलाध्यक्ष शंभू कुमार एवं प्रदेश युवा अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को सदस्यता अभियान चलाया गया. इस अभियान में सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आईपी गुप्ता में आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. जिलाध्यक्ष ने उपस्थित समूह के साथ आई पी गुप्ता आंधी है देश का दूसरा गांधी है का नारा भी लगाया गया. मौके पर प्रदेश युवा अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि पार्टी जात से जमात की ओर मुड़ चुकी है हम सभी को हक की लड़ाई लड़ने के लिए एक जुट होकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आइपी गुप्ता के हाथों को मजबूत करने की बात कही. ताकी बिहार की दशा और दिशा को बदला जा सके. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

