23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एफपीओ से जुड़कर आमदनी बढ़ाएं किसान : विधायक

किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें संगठित करने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र, जमुई की ओर से मलयपुर बस्ती टोला में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान के समापन समारोह में विधायक श्रेयसी सिंह ने किसानों को किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) से जुड़ने की सलाह दी.

जमुई. किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें संगठित करने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र, जमुई की ओर से मलयपुर बस्ती टोला में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान के समापन समारोह में विधायक श्रेयसी सिंह ने किसानों को किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) से जुड़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि संगठित होकर काम करने से किसानों की आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है. विधायक ने कहा कि यह अभियान भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा खरीफ मौसम से पूर्व किसानों को वैज्ञानिक जानकारी देने के उद्देश्य से संचालित किया गया था. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस अभियान की जिम्मेदारी कृषि विज्ञान केंद्र, जमुई को दी गई, जिसने 15 दिनों में 135 गांवों में जाकर करीब 15,000 किसानों से सीधा संवाद किया. विधायक ने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित स्वर्ण श्रेया धान की प्रजाति को स्थानीय किसानों के लिए वरदान बताया. यह प्रजाति कम वर्षा वाले क्षेत्रों में भी अच्छी उपज देती है. उन्होंने जोर दिया कि सरकार की योजनाएं धरातल पर उतरें और किसानों व महिलाओं को सीधा लाभ मिले, यह उनकी प्राथमिकता है. समारोह के दौरान मलयपुर एग्रो फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के कार्यालय का उद्घाटन भी विधायक द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि यह एफपीओ किसानों को रोजगार, प्रशिक्षण और तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराएगा. इससे किसानों की आय में निश्चित रूप से वृद्धि होगी. कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि स्वर्ण श्रेया प्रजाति को आइसीएआर, पटना के डॉ. संतोष कुमार के सहयोग से विकसित किया गया है और इसका लाभ सीधे जमुई जिले के किसानों को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि एफपीओ से जुड़े किसानों को उन्नत बीज उत्पादन तकनीक सिखाई जाएगी और प्रशिक्षण उपरांत बीज भी उपलब्ध कराया जाएगा. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक रिंकी कुमारी, आनंद कुमार सहित क्षेत्र के करीब 400 किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel