18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ते तापमान और गर्मी के कारण सदर अस्पताल में मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या में इजाफा

इमरजेंसी व ओपीडी में अधिकांश उल्टी, बुखार, दस्त के पहुंच रहे हैं मरीज

जमुई. तापमान बढ़ने के साथ ही सरकारी अस्पताल सहित निजी क्लिनिक में मौसमी बीमारी से ग्रस्त मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. सदर अस्पताल से लेकर जिले के पीएचसी, सीएचसी व रेफरल अस्पतालों में मौसम जनित रोगों से बीमार लोगों का पहुंचना लगातार जारी है. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह सात बजे से ही भगवान सूर्य अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर देते हैं, जो देर शाम तक बना रहता है. सुबह से लेकर शाम तक आसमान से मानों आग बरस रही है. इस बढ़ती गर्मी के कारण मानव जीवन के साथ-साथ पशु पक्षी भी परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अभी कुछ दिनों तक बढ़ते तापमान से निजात नहीं मिलने वाली है.

उल्टी-दस्त की चपेट में आ रहे रोगियों की बढ़ी संख्या

बढ़ते तापमान और धूप के कारण लोग मौसमी बीमारियों के चपेटे में आ रहे हैं. सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में उल्टी-दस्त, दमा तथा बुखार से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. बीते मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक इमरजेंसी कक्ष में दो दर्जन से अधिक हीट वेव के मरीजों को भर्ती करवाया गया है. इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी पर मौजूद डॉ घनश्याम कुमार सुमन ने बताया कि हीट वेव के कारण इन दिनों पेट दर्द, दस्त, खांसी, बुखार, सिरदर्द जैसी बीमारी से लोग अधिक ग्रसित हो रहे हैं.

खूब पानी पीयें, फल खाएं, तेल-मसाले से परहेज करें

उन्होंने गर्मी के मौसम में तैलीय व मसालेदार भोज्य पदार्थ नहीं खाने की सलाह दी है. उन्होंने ताजे फलों का सेवन करने, अधिक मात्रा में पानी का सेवन करने, रसीले फलों का सेवन करने की बात कही. साथ ही लोगों से दस बजे के बाद खुली धूप में बाहर न निकलने की अपील की. उन्होंने कहा कि कभी भी भूखे पेट न रहे, पर्याप्त पेय पदार्थों का सेवन करें ऐसा नहीं करने से घरों में रहते हुए भी आप बीमारी के चपेटे में आ सकते हैं. ओपीडी में ड्यूटी पर मौजूद डॉ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि बढ़ते तापमान के कारण ओपीडी में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि शनिवार को ओपीडी में इलाज कराने आये मरीजों में 60 फीसदी रोगी हीट वेव से पीड़ित थे. डॉ कुमार ने बताया कि इस मौसम में खान-पान के साथ ही क्रिया कलाप का पूरा ख्याल रखना चाहिए. आवश्यक कामों को हर हाल में सुबह में ही निबटा लें. बेवजह घरों से न निकलें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel