झाझा. थाना क्षेत्र के महापुर पंचायत अंतर्गत घुटवे गांव में बीते बुधवार शाम को घर के समीप बैठी 9 वर्षीय बच्ची को सांप ने डंस लिया. बच्ची की पहचान दिलीप ठाकुर की पुत्री सोनम कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजन उसे उठाकर आनन-फानन में रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां चिकित्सक ने उसका उपचार किया. परिजन ने बताया कि बच्ची घर के पास बैठी थी. तभी अचानक सांप ने उसके पैर में काट लिया. चिकित्सक ने इलाज के बाद बच्ची की स्थिति को खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

