9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से शुरू होगा सभी चार सीटों के लिए नामांकन, एक साथ पांच लोग ही कर सकेंगे प्रवेश

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जमुई जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी.

जमुई . बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जमुई जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है. सभी चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग नामांकन की व्यवस्था की गयी है. बताते चले कि 240-सिकंदरा विधानसभा के लिए अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है तथा सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को उनके कार्यालय में नामांकन प्रपत्र दायर करना होगा. सिकंदरा विधानसभा के लिए एनआर काटने की व्यवस्था जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में की गयी है.

इन सीटों के लिए यहां करवा सकते हैं नामांकन

241-जमुई विधानसभा सीट के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. अनुमंडल कार्यालय में ही जमुई विधानसभा सीट के नामांकन की व्यवस्था की गयी है. साथ ही एनआर काटने की व्यवस्था भी यहीं की गयी है. 242-झाझा विधानसभा सीट के लिए उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है एवं उनके कार्यालय में नामांकन और एनआर काटने की व्यवस्था की गयी है. झाझा विधानसभा सीट के सभी प्रत्याशियों को उप विकास आयुक्त के कार्यालय में नामांकन करवाना होगा. जबकि 243-चकाई विधानसभा सीट के लिए उप समाहर्ता भूमि सुधार, सुजीत कुमार को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. चकाई विधानसभा सीट के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के एनआर काटने की व्यवस्था भी डीसीएलआर कार्यालय में ही की गई है. सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन कार्य किया जायेगा.

23 अक्तूबर तक नामांकन वापस लेने की तारीख

नामांकन को लेकर अपर समाहर्ता कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय, उप विकास आयुक्त कार्यालय सहित पूरे समाहरणालय परिसर की घेराबंदी की गई है. पूरे इलाके की बैरिकेडिंग कर दी गयी है. इसके अलावा कचहरी चौक पर भी आने-जाने वाले मुख्य रास्ते पर बैरिकेडिंग की गयी है. प्रत्याशी के साथ आने वाले समर्थकों की भीड़ को यही रोका जायेगा. इसके बाद केवल प्रत्याशी उनके प्रस्तावक ही अंदर जा सकेंगे. जिला प्रशासन ने बताया है कि नामांकन के दौरान निर्वाची पदाधिकारी के चेंबर के 100 मीटर के परिधि में केवल तीन वाहनों के ही अंदर आने की अनुमति होगी. इसके साथ ही निर्वाची पदाधिकारी के चेंबर में नामांकन के लिए अधिकतम पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकते हैं. गौरतलब है कि दूसरे चरण का नामांकन 13 अक्तूबर से शुरू हो रहा है तथा 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. 21 अक्टूबर को नाम-निर्देशन पत्र की स्क्रूटनी की जायेगी एवं 23 अक्तूबर तक नामांकन वापस लेने की तारीख तय की गयी है.

सबसे अधिक झाझा विधानसभा में मतदाता लेंगे हिस्सा

बताते चलें कि जमुई जिले में इस बार कुल 12 लाख से भी अधिक मतदाता चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. जमुई जिले में कुल 12 लाख 70 हजार 207 मतदाता हिस्सा लेंगे. जिसमें 6 लाख 64 हजार 729 पुरुष मतदाता तथा 6 लाख 5 हजार 460 महिला मतदाता शामिल हैं. इस बार जमुई जिले में कुल 18 थर्ड जेंडर मतदाता चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सिकंदरा विधानसभा में कुल 1 लाख 57 हजार 367 पुरुष मतदाता, 1 लाख 43 हजार 111 महिला मतदाता और एक थर्ड जेंडर को मिलाकर 3 लाख 479 मतदाता हिस्सा लेंगे. जमुई विधानसभा में 1 लाख 62 हजार 867 पुरुष मतदाता, 1 लाख 48 हजार 884 महिला मतदाता तथा 3 थर्ड जेंडर मतदाता को मिलाकर 3 लाख 11 हजार 754 मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे. झाझा विधानसभा में सबसे अधिक 1 लाख 77 हजार 241 पुरुष मतदाता, 1 लाख 61 हजार 785 महिला मतदाता और 10 थर्ड जेंडर मतदाता को मिलाकर 3 लाख 39 हजार 036 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जबकि चकाई विधानसभा में 1 लाख 67 हजार 254 पुरुष मतदाता, 1 लाख 51 हजार 680 महिला मतदाता और 4 थर्ड जेंडर मतदाता को मिलाकर 3 लाख 18 हजार 938 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

बनाये जाएंगे 1595 मतदान केंद्र

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार जिले के सभी चार विधानसभा को मिलाकर कुल 1595 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. जिसमें सबसे अधिक झाझा विधानसभा में 413 मतदान केंद्र बनाए जायेंगे. जबकि चकाई विधानसभा में 410 मतदान केंद्र, जमुई विधानसभा में 396 मतदान केंद्र और सिकंदरा विधानसभा में 376 मतदान केंद्र बनाए जायेंगे. इन सभी मतदान केद्रों में 135 शहरी मतदान केंद्र तथा 1460 ग्रामीण मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. कई ऐसे मतदान केंद्र भी बनाये गये हैं जहां एक मतदान भवन में एक या एक से अधिक बूथ बनाये गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि सिकंदरा में 114, जमुई में 92, झाझा में 107 तथा चकाई विधानसभा में 146 ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां एक भवन में केवल एक मतदान केंद्र बनाया गया है. जबकि सिकंदरा विधानसभा में 88, जमुई विधानसभा में 104, झाझा विधानसभा में 108 तथा चकाई विधानसभा में 105 ऐसे मतदान केंद्र है जहां एक भवन में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सिकंदरा विधानसभा में 26, जमुई विधानसभा में 19, झाझा विधानसभा में 26 तथा चकाई विधानसभा में 18 ऐसे भवन है जहां एक भवन में तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सिकंदरा विधानसभा में 2, जमुई विधानसभा में 6 तथा झाझा विधानसभा में 3 मतदान केंद्र को मिलाकर कुल 11 ऐसे मतदान भवन है जहां एक ही भवन में 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि जमुई के 3 मतदान भवन ऐसे भी हैं जहां एक ही भवन में कुल 5 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel