सोनो. चरकापत्थर के थमहन में बीते 22 सितंबर को एसएसबी द्वारा महिलाओं के लिए प्रारंभ किए गए छह दिवसीय निःशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण का समापन शनिवार 27 सितंबर को हुआ. चरकापत्थर स्थित एसएसबी सी समवाय के सहायक कमांडेंट रणधीर कुमार सिंह की उपस्थिति में हुए इस प्रशिक्षण समापन समारोह में गरीब व जरूरतमंद महिलाओं के बीच आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीन वितरित किये गये. इस दौरान सहायक कमांडेंट ने प्रशिक्षु महिलाओं को प्रेरित किया कि वे अपने आस पास तथा गांव की महिलाओं को भी सिलाई सिखाने और आगे बढ़ाने में मदद करें. बीते 22 सितंबर को गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के दिशा-निर्देश पर ””””सी”””” समवाय चरकापत्थर के कार्यक्षेत्र ग्राम पंचायत भवन थम्हन में छह दिवसीय निःशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. शिविर में कुल 33 महिलाएं प्रशिक्षण ली. इस पहल के लिए ग्रामीणों ने एसएसबी के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

