20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवोत्साह साहित्य संगम की जिला इकाई का गठन, कविता, गीत व गजल की दी गयी प्रस्तुति

प्रखंड के महेश्वरी गांव स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में गुरुवार को नवोत्साह साहित्य संगम के जमुई जिला इकाई का गठन किया गया.

सोनो. प्रखंड के महेश्वरी गांव स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में गुरुवार को नवोत्साह साहित्य संगम के जमुई जिला इकाई का गठन किया गया. संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अविनाश कुमार पाण्डेय और प्रांतीय संयोजक उत्पल भारद्वाज की उपस्थिति में उपस्थित साहित्य प्रेमियों को जिम्मेदारी दी गयी. विवेकानंद पाण्डेय को जिला अध्यक्ष, मुकेश शास्त्री व बबलू आकाश पाण्डेय को जिला संरक्षक, विकास पांडेय व आशुतोष कुमार को सक्रिय सदस्य व दीपक कुमार सिंह को संरक्षक की जिम्मेदारी दी गयी. विवेकानंद पाण्डेय ने पहले सत्र का संचालन करते हुए सभी आमंत्रित कवियों का अंगवस्त्र से सम्मानित किया. सरस्वती वंदना से आरंभ हुए सम्मेलन में मुकेश शास्त्री ने उद्घाटन काव्य पाठ किया. नवादा से आये गीतकार गौतम कुमार सरगम ने अपने गीतों और मुक्तकों से श्रोताओं को खूब आनंदित किया. विकास और आशुतोष जैसे नवोदित कवियों की प्रस्तुतियां भी सराही गयी. हमारी संस्कृति कोचिंग के छात्र-छात्राओं ने भी सामूहिक कविता पाठ किया. प्रांतीय संयोजक उत्पल भारद्वाज ने ग़ज़ल की प्रस्तुति दी. जबकि युवा कवि नितेश कपूर ने वीर रस की कविताओं का पाठ किया. राष्ट्रीय संयोजक ने संस्कृत में काव्य पाठ कर साहित्यिक गरिमा को शिखर तक पहुंचाया. कार्यक्रम के अंत में यह घोषणा की गई कि जिले में प्रत्येक रविवार बच्चों के लिए काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel