झाझा. झाझा-सिमुलतला मुख्य मार्ग के सतीघाट के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब से लदी कार जब्त की. वाहन से विभिन्न ब्रांड की कुल 168 बोतलें (63 लीटर) विदेशी शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की संध्या झारखंड से तस्करी कर लायी जा रही सफेद रंग की टाटा पंच कार को रोकने की कोशिश की गयी, लेकिन वाहन सवार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. बाद में वाहन की तलाशी में कई कंपनियों की शराब बरामद की गयी. वाहन से मिले दस्तावेजों से पता चला कि कार चितोचक निवासी लालजीत प्रसाद राम की है और उसका उपयोग उसका पुत्र अनूप कुमार करता है. इस मामले में पुलिस ने लालजीत प्रसाद राम, अनूप कुमार और प्रेम कुमार समेत वाहन मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

