झाझा. थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित करमा गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाकर थाना में आवेदन दिया है. एक पक्ष से रजिया खातून ने बताई कि गांव निवासी नौशाद अंसारी समेत आधा दर्जन लोग मामूली बात को लेकर गाली-गलौज कर रहा था. जिसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट करने लगा. हो- हल्ला सुनकर भैसुर अयूब अंसारी एवं देवर सनाउल अंसारी बीच बचाव करने आया. उनलोगों ने उन दोनों के साथ भी मारपीट किया और घ में बेटी की निकाह के लिए रखे 25 हजार रुपए नगद एवं जेवर निकाल लिया. दूसरे पक्ष के सितारा खातून ने बताई कि गांव के ही मो रदुक समेत आधा दर्जन लोग एकजुट होकर मारपीट किया. सितारा खातून ने बताया कि सभी आरोपी लाठी-डंडे से लैस होकर उनके घर में घुस आए और डायन कहकर गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट किया. जिससे वह और उनके परिवार के सदस्य घायल हो गए. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनो पक्ष की और से आवेदन दिया गया है पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है