खैरा. थाना क्षेत्र के मांगोबंदर गांव में रविवार सुबह जमीनी विवाद में मारपीट में चार लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया गया है. घायलों की पहचान मांगोबंदर निवासी महेंद्र राम के पुत्र नरेंद्र राम, वीरेंद्र राम एवं उसकी पत्नी मधु कुमारी के रूप में की गई है. जबकि दूसरे पक्ष के चुआं निवासी जितेंद्र कुमार पिता लखन रावत के रूप में किया गया है. बताया जाता है कि जितेंद्र कुमार ने मांगोबंदर गांव में जमीन खरीदी थी. जिसको लेकर न्यायालय में मामला भी चल रहा था. वीरेंद्र राम तथा नरेंद्र राम के द्वारा इसे लेकर मामला दर्ज करवाया गया था. परंतु रविवार सुबह वीरेंद्र राम के द्वारा उक्त जमीन पर मकान का निर्माण किया जाने लगा. जब जितेंद्र कुमार उसे रोकने पहुंचा तब लोग उग्र हो गए और धीरे-धीरे दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडा चलाने लगे. इस घटना में चार लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी के द्वारा भी इसकी छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है