जमुई. पर्यावरण संतुलन को लेकर वन क्षेत्र का विस्तार किया जाना आवश्यक है. हमारी सरकार इसे लेकर लगातार प्रयास भी कर रही है. उक्त बातें प्रदेश के पर्यावरण एवं वन मंत्री डाॅ सुनील कुमार ने स्थानीय परिसदन में प्रेस को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की संतुलन को लेकर हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है. जब हमलोगों को प्रदेश मिला तो उस समय प्रदेश में वन क्षेत्र मात्र सात प्रतिशत था. हमारी सरकार ने इसे वर्तमान में 15 प्रतिशत से अधिक किया है. हमारी सरकार का उद्देश्य वर्ष 2028 के पूर्व इसे सत्रह प्रतिशत करने का लक्ष्य है और इस लक्ष्य को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. वक्फ बिल को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा कि इसका विरोध भू-माफिया ही कर रहे हैं, गरीब लोग इससे काफी खुश हैं. वक्फ क्या है यह समझने की जरूरत है. हमारे प्रधानमंत्री ने वक्फ बिल लाकर गरीबों का कल्याण किया है. इसे लेकर विपक्षी पार्टी सिर्फ लोगों को भरमाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके पूर्व धारा 370 को हटाया गया गया पूरे देश को अखंड बनाया गया. इसके अलावा अन्य कई कार्य की है और कर रही है जिसका अच्छा असर भी देखने को मिलेगा. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाबत उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए विधानसभा चुनाव लड़ेगी और उनके नेतृत्व में पुन: सरकार भी बनाया जायेगा. जिला मुख्यालय स्थित पार्क में मॉर्निंग वॉक करने वाले को लेकर लगाये जा रहे शुल्क के बाबत उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग के निर्देश पर यह कार्य किया गया है. पार्कों के रखरखाव को लेकर पार्क में घूमने वालों से मामूली शुल्क लिया जायेगा. इसे लेकर बातचीत की जा रही है. मौके पर विधायक श्रेयसी सिंह, विधायक प्रफुल्ल मांझी, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह, भाजपा नेता वृजनंदन सिंह के साथ-साथ एनडीए के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मंत्री ने गरही इको पार्क निर्माण स्थल का लिया जायजा, दिये निर्देश
खैरा. बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ सुनील कुमार ने शुक्रवार को गरही डैम का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने इको पार्क निर्माण को लेकर चयनित स्थल पर जाकर विस्तृत जानकारी ली. गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र के गरही को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में गरही में इको पार्क बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद अब इसे लेकर स्थल चयन कर इसके निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर ही मंत्री डॉ कुमार शनिवार को जमुई पहुंचे और उन्होंने हो रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों के साथ विमर्श किया तथा उन्हें कई दिशा-निर्देश भी दिये. मौके पर सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी भी मौजूद रहे. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे राज्य का विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र के विकास के लिए भी कई योजनाओं की सौगात दी है. मौके पर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह भी मौजूद रही. वहीं स्थानीय एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ सुनील कुमार को अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

