नारोदह जलप्रपात सहित महावीर पार्क बना सैलानियों का प्रमुख आकर्षण चकाई. नववर्ष के स्वागत को लेकर चकाई प्रखंड में खासा उत्साह देखा जा रहा है. खासकर युवाओं में नए साल को लेकर जबरदस्त उमंग है. लोग अपने दोस्तों के साथ प्रखंड के प्रसिद्ध पिकनिक स्थलों पर जाकर नाच-गान और मौज-मस्ती के साथ नववर्ष मनाने की तैयारी में जुटे हैं. चकाई प्रखंड पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. यहां के जंगल, पहाड़ और कल-कल करती झरनियां सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. इन्हीं में से एक प्रमुख पिकनिक स्थल नारोदह जलप्रपात है, जहां करीब 50 फीट की ऊंचाई से झरने का पानी पहाड़ से निकलकर नारोदह झील में गिरता है. चारों ओर जंगलों और पहाड़ों से घिरा यह जलप्रपात नववर्ष के मौके पर पर्यटकों और पिकनिक मनाने वालों का सबसे बड़ा आकर्षण केंद्र बन जाता है. यहां स्नान का अपना अलग ही आनंद है. इसके अलावा धोबघाट, अजय डैम, घाघरा डैम, घुठिया डैम, बोंगी-बरमोरिया के जंगल और नदी किनारे स्थित कई रमणीक स्थल भी नववर्ष के अवसर पर सैलानियों से गुलजार रहते हैं. प्रखंड का सबसे चर्चित पर्यटन स्थल माधोपुर स्थित महावीर पार्क भी नववर्ष के मौके पर खास आकर्षण का केंद्र रहता है. करीब 110 एकड़ क्षेत्र में फैले इस पार्क में झील, अशोक वन, विविध प्रकार के सुंदर और औषधीय पेड़-पौधे तथा नौका विहार की सुविधा सैलानियों को खूब लुभाती है. बताया जाता है कि यहां त्रेता और द्वापर काल में वर्णित दुर्लभ वृक्ष, जैसे कल्पवृक्ष, भी मौजूद हैं. वैसे तो यहां सालभर पर्यटकों की आवाजाही रहती है, लेकिन एक जनवरी को यहां जुटने वाली भीड़ देखते ही बनती है. 31 दिसंबर की रात जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर पहुंचती है, वैसे ही नववर्ष सेलिब्रेशन का दौर शुरू हो जाता है. युवा नाच-गान, आतिशबाजी और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर नए साल का स्वागत करते हैं. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी मित्रों व परिजनों को नववर्ष की बधाई देने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

