झाझा . प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र सह सागर कंप्यूटर केंद्र में विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के मौके पर निदेशक संजय कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कंप्यूटर की महत्व को बताया. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आज के इस अत्याधुनिक युग में कंप्यूटर के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है. आने वाले दिनों में पेपरलेस वर्क होगा. इसलिए हमसभी को इस वैश्विक कंप्यूटर साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी को कंप्यूटर सीखना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी चीज नहीं है. निरंतर प्रयास से सब कुछ संभव है. कंप्यूटर के ज्ञान से न सिर्फ सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक गुणवत्ता में बढ़ोतरी होती है, बल्कि चतुर्दिक विकास भी होता है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वैश्विक डिजिटलाइजेशन होने वाला है. इसके लिए हम सभी को कंप्यूटर की ज्ञान की आवश्यकता है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जहां बालिकाओं के लिए सरकार निशुल्क कंप्यूटर की शिक्षा दे रही है. ऐसे में हमसबों को इसका फायदा लेनी चाहिए. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई भी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

